103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, यात्रियों को मिलेंगी शानदार सुविधाएं

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार, 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) का हिस्सा है, 1,100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से विकसित यह महत्वाकांक्षी परियोजना 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 ज़िलों में फैली हुई है, जिसका लक्ष्य अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है. इस योजना का उद्देश्य देश भर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को उन्नत यात्री सुविधाओं और क्षेत्रीय वास्तुकला एकीकरण के साथ आधुनिक परिवहन केंद्रों में बदलना है.

PM Modi 103 स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन

करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित 103 स्टेशन 86 जिलों में स्थित हैं और इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रमुख और छोटे स्टेशन शामिल हैं.
पीएम मोदी आज राजस्थान के बीकानेर जाएंगे और 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सबसे पहले देशनोक में पवित्र करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, उसके बाद नए सिरे से विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे. यह स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्मित 103 स्टेशनों में से एक है.
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी नई बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (Bikaner-Mumbai Express Train) को भी हरी झंडी दिखाएंगे. राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) पूरे दौरे में उनके साथ मौजूद रहेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के रेलवे स्टेशनों को बेहतर यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए सुगमता और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध डिजाइन प्रदान करने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है.

किस राज्य में कितने स्टेशन?

महाराष्ट्र में जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया जा रहा है उनमें आमगांव, चंदा किला, चिंचपोकली, देवलाली, धुले, केडगांव, लासलगांव, लोनंद जंक्शन, माटुंगा, मुर्तिजापुर जंक्शन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन, परेल, सावदा, शहाड, वडाला रोड शामिल हैं.
यूपी में बलरामपुर, बरेली शहर, बिजनोर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा जंक्शन, इज्जतनगर, करछना, मैलानी जंक्शन, पुखरायां, रामघाट हॉल्ट, सहारनपुर जंक्शन, सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, उझानी का उद्घाटन किया जाएगा.
तमिलनाडु में चिदंबरम, कुलितुरई, मन्नारगुडी, पोलूर, सामलपट्टी, श्रीरंगम, सेंट थॉमस माउंट, तिरुवन्नामलाई, वृद्धाचलम जंक्शन जैसे स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा हैं, जिसका उद्घाटन पीएम करेंगे.
गुजरात में जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया जा रहा है, वे हैं: डाकोर, डेरोल, हापा, जामवंतली, जामजोधपुर, कनालुस जंक्शन, करमसद, कोसांबा जंक्शन, लिंबडी, महुवा, मीठापुर, मोरबी, ओखा, पालीताना, राजुला जंक्शन, समाखियाली, सिहोर जंक्शन, उतरन कटनी साउथ, नर्मदापुरम, ओरछा, सिवनी, शाजापुर, मध्य प्रदेश में श्री धाम स्टेशनों का भी उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री गुरुवार को बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
Latest News

विदेश दौरे पर पीएम मोदी ने भेंट की भारत की पहचान, जानें किसे क्या दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से अपने 5 देशों के विदेश दौरे पर हैं. फिलहाल वह ब्राजील में ब्रिक्स...

More Articles Like This