PM Modi ने Pawan Kalyan को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आपने अनगिनत लोगों के दिलों में जगह बनाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pawan Kalyan: आज 2 सितबंर को आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने पवन कल्याण के स्वस्थ जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि पवन कल्याण ने अपनी छाप अनगिनत लोगों के दिलों और दिमागों पर छोड़ी है.

पीएम मोदी ने दी Pawan Kalyan को बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पवन कल्याण को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने अनगिनत लोगों के दिलों और दिमागों में अपनी जगह बनाई है. वे आंध्र प्रदेश में एनडीए को सुशासन पर ध्यान केंद्रित करके मजबूत कर रहे हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

चंद्रबाबू नायडू ने भी दी बधाई

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हर कदम पर आम आदमी के साथ खड़े रहने वाले, हर कण में सामाजिक संवेदनशीलता, शब्दों में तीक्ष्णता, हाथों में कर्मठता, जनता की सेना में साहस, अपने वचन के प्रति समर्पण, राजनीति में मूल्यों पर अडिग रहना और संवेदनशील हृदय, जब ये सब एक साथ आते हैं तो प्रशंसक, कार्यकर्ता और जनता इसे ‘पवनवाद’ कहते हैं. उनकी दीपक-सी भक्ति के साथ आपको सौ वर्ष तक चमकने की शुभकामना. आप और अधिक विजय शिखर प्राप्त करें. शासन और राज्य के विकास में आपके सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.”

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल अब्दुल नजीर ने उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर उनको उत्तम स्वास्थ्य, सुख और जनसेवा में लंबी आयु प्रदान करें.”

रवि किशन ने दी बधाई

भाजपा सांसद रवि किशन ने भी पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोकप्रिय अभिनेता पवन कल्याण को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी जी से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अलग-अलग रूटों की 6 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या कहा ?

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version