इस साल गुजरात में दिवाली मनाएंगे PM Modi, यहां जानिए पूरा प्रोग्राम

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Narendra Modi Gujarat Visit: आज 30 अक्टूबर को देशभर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अपनी दिवाली गुजरात में मनाने वाले हैं. पीएम मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे. इसके साथ ही वो 284 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

आज शाम को गुजरात पहुंचेंगे पीएम मोदी

30 अक्टूबर की शाम करीब 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया के एकता नगर केवड़िया पहुंचेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि केवड़िया वो जगह है, जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनी है. यहां पहुंचकर पीएम मोदी 280 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. फिर शाम 6 बजे पीएम मोदी 6.0 के तहत 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित भी करेंगे.

सरदार वल्लभभाई पटेल को अर्पित करेंगे पुष्पांजलि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सुबह 7:15 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंग. इसके साथ ही वो राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी इस दौरान एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड का ऑब्जरवेशन करेंगे. एकता दिवस परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे.

गुजरात के लिए यादगार होगी दिवाली

बता दें कि पीएम मोदी एकता दिवस के मौके पर केवड़िया जाते हैं. वहीं, इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली भी मनाई जा रही है. ऐसे में पीएम मोदी एकता नगर को विकास कार्यों की सौगात देकर इस दिन को और भी यादगार बना देंगे. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी नर्मदा जिले के एकता नगर का दौरा करेंगे और बोनसाई गार्डन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सरदार सरोवर डैम एक्सपीरियंस सेंटर जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास और सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दिल्ली और बंगाल के बुजुर्ग लोगों से क्यों मांगी माफी? जानिए वजह

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This