PM Modi का वाराणसी दौरा आज, 6100 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Varanasi Visit: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान पीएम 6100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इस बीच पीएम के वाराणसी दौरे का कार्यक्रम भी सामने आया है.

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

आज दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 2:15 बजे तक रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे. फिर 2:30 बजे तक पीएम सिगरा स्थित वाराणसी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचेंगे. इसके बाद सिगरा पर जनसभा और स्टेडियम का निरीक्षण का तकरीबन 5:00 बजे तक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

मुफ्त भोजन कार्यक्रम की कर सकते हैं घोषणा

इन परियोजनाओं के अलावा पीएम मोदी अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से शुरू की गई एक मुफ्त भोजन कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकते हैं, जिसका उद्देश्य 16 संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों और 3 अस्पतालों के परिचारकों को भोजन उपलब्ध कराना है.

ये दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

वाराणसी के गोदौलिया में ‘सात्विक सनातन रसोई’ का आयोजन किया गया था, जिसके पहले चरण में 3000 लोगों को लाभ मिला था. अब इसे बढ़ाकर 5000 लाभार्थियों तक पहुंचाने की योजना है. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान इस पहल की घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.

पोस्टर में दिखाए गए हैं पीएम के 10 हाथ

वाराणसी के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम का शहर के विभिन्न स्थानों पर ढोल-नगाड़ों और फूलों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा. उनके दौरे से पहले वाराणसी में जगह-जगह कई होर्डिंग लगाए गए हैं. वहीं एक पोस्टर में पीएम के 10 हाथ दिखाए गए हैं, जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Gunjan Foundation के 20 साल पूरे होने पर ‘दस्तक-ए-दिल’ कार्यक्रम में सम्‍मानित किए गए भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This