वायु सेना दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Airforce Day 2025: भारतीय वायु सेना की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का सम्मान करने के लिए हर साल 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने वायु सेना को शुभकामनाएं दी है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी Airforce Day 2025 की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय वायु सेना ने सदैव साहस, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का परिचय दिया है. हमारे वायु योद्धा हमारे आकाश की रक्षा करते हैं और आपदाओं व मानवीय मिशनों के दौरान अथक समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करते हैं. हमारी वायु सेना ने अपनी शक्ति और हर चुनौती का सामना करने की तत्परता से राष्ट्र को गौरवान्वित किया है. मैं भारतीय वायु सेना को भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं.

 

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारतीय वायु सेना दिवस पर, हमारे आकाश के रक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस बल का नाम ही भारतीयों के हृदय में अपार गौरव का संचार करता है. चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा का भार उठाना हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जान बचाना हो, भारतीय वायु सेना अपने अदम्य साहस और अटूट देशभक्ति के साथ सदैव खड़ी रहती है. इस दिन मैं इस बल के उन शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. वायु सेना ने अपने अद्वितीय शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा से भारत माता की अटल सुरक्षा सुनिश्चित की है. आपदा हो या युद्ध का मैदान, हर परिस्थिति में वायु वीरों ने साहस व शौर्य की अमिट गाथा रची है. राष्ट्र को अपने आकाश प्रहरी वीरों पर असीम गर्व है. जय हिंद.”

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भीषण हादसा: बस पर गिरीं चट्टानें, मलबे में दबीं सवारियां, 15 शव निकाले गए

Latest News

2026 में भारत में वेतन में 9% वृद्धि की संभावना, रियल एस्टेट और NBFC में सबसे ज्‍यादा ग्रोथ

2026 में भारत में वेतन वृद्धि 9% के आसपास रहने की संभावना है, जो पिछले साल 2025 में मिली...

More Articles Like This