राजभवन नहीं लोकभवन, केंद्र सरकार ने देशभर के राजभवनों के बदले नाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raj bhavan: केंद्र सरकार ने सोमवार को देशभर में सभी राज्यों के राजभवन के नामों को बदल दिया है, अब सभी राज्यों के राजभवन को लोकभवन के नाम से जाना जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर सभी राजभवनों का नाम बदला गया है.

केंद्र सरकार की ओर से राजभवनों का नाम बदलना स्पष्ट संदेश है कि सत्ता कोई लाभ उठाने का माध्यम नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का नाम है. नाम बदलने के पीछे केवल दिखावा भर नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक स्पष्ट संदेश और सोच छिपी हुई है. संदेश यह है कि सरकार का काम जनता की सेवा करना है, ना कि सत्ता का सुख भोगना.

मोदी सरकार में कई जगहों और मार्गो का बदला नाम

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में कई जगहों और मार्गों के नाम बदलने के उदाहरण सामने आए हैं. इससे पहले राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रख दिया गया. राजपथ राजाओं का रास्ता या शक्ति का संदेश देता था, जबकि बाद में इसको कर्तव्य से जोड़ दिया गया, जिसका मतलब साफ है कि सत्ता कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक सेवा का मौका और जिम्मेदारी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय का भी बदला नाम

इसके अलावा, अन्य उदाहरण के तौर पर रेस कोर्स रोड को भी लिया जा सकता है, जिसको 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया. लोक कल्याण जन साधारण को स्पष्ट संदेश देता है कि यह लोक कल्याण का रास्ता है, न कि किसी प्रतिष्ठा का प्रतीक. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ वाले नए परिसर को सेवा तीर्थ का नाम दिया. सेवा तीर्थ का संदेश है, “सेवा का पवित्र स्थान.” नाम यह बताने के लिए काफी है कि इस जगह को सेवा की भावना के केंद्र के रूप में समर्पित किया गया है.

इसे भी पढें:-संभल में आज से कल्कि कथा का भव्य शुभारंभ, CMD उपेंद्र राय और सांसद मनोज तिवारी ने पहुंचकर सनातन धर्म संसद का किया समर्थन

Latest News

राम और भरत की कथा में छिपा है जीवन का सत्य: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, कैकेयी ने जब राम से वन में जाने के...

More Articles Like This