देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. वह कैंसर की समस्या से पीड़ित थे. उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था, जहां हार्ट अटैक की वजह से उनकी सांस बंद हो गई.
डॉ. विजय राय के देहावसान की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. रविवार दोपहर नोएडा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में सहारा समूह और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के अधिकतर सदस्य पहुंचे.
भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एटिडर-इन-चीफ उपेन्द्र राय उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए. सीएमडी उपेन्द्र राय ने डॉ. विजय राय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के साथ शोक-संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर डॉ. विजय राय के साथ अपनी यादें साझा कीं. अंत्येष्टि के दौरान उनकी अर्थी को कंधा दिया.
विजय राय भइया नहीं रहे। अठाइस साल हमारा साथ रहा, इस दौरान हमने दर्जनों विदेश यात्राएं साथ में की। ज्यादातर लोग हमें सगे भाई ही समझते थे। अठाइस साल उनका स्नेह भी मुझे मिलता रहा, उनका जाना मेरे लिए बहुत दुखद है। उनका शरीर गया है, लेकिन उनकी यादें हमेशा मेरे पास जिंदा रहेंगी। pic.twitter.com/VnLEZkgYyG
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) May 4, 2025
डॉ. विजय हँसमुख, विनम्र, सरल और बहुत मिलनसार शख्सियत थे. उनके असमय निधन की सूचना जिसे भी मिल रही है, वो स्तब्ध हो जा रहा है.