राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का निधन, नोएडा में अंतिम संस्कार, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने शामिल होकर दी श्रद्धांजलि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. वह कैंसर की समस्या से पीड़ित थे. उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था, जहां हार्ट अटैक की वजह से उनकी सांस बंद हो गई.
डॉ. विजय राय के देहावसान की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. रविवार दोपहर नोएडा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में सहारा समूह और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के अधिकतर सदस्य पहुंचे.
भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एटिडर-इन-चीफ उपेन्द्र राय उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए. सीएमडी उपेन्द्र राय ने डॉ. विजय राय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के साथ शोक-संवेदनाएं व्य​क्त कीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर डॉ. विजय राय के साथ अपनी यादें साझा कीं. अंत्येष्टि के दौरान उनकी अर्थी को कंधा दिया.

डॉ. विजय हँसमुख, विनम्र, सरल और बहुत मिलनसार शख्सियत थे. उनके असमय निधन की सूचना जिसे भी मिल रही है, वो स्तब्ध हो जा रहा है.

श्री विजय राय राष्ट्रीय सहारा अखबार के ग्रुप एडिटर थे. बाद में श्री विजय राय को प्रिंट का सलाहकार बना दिया गया था. फिर उन्हें सहारा मीडिया के टीवी विंग का भी सलाहकार बनाया गया. श्री राय ने अपने करियर की शुरुआत अकादमिक जगत में एक शिक्षक के रूप में की थी, लेकिन पत्रकारिता में रुचि के चलते उन्होंने बतौर पत्रकार राष्ट्रीय सहारा अखबार में संवाददाता के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया. श्री राय को खबरों के चुनाव, प्रस्तुतिकरण और चुटीली हेडलाइन्स देने के लिए जाना जाता है.
सहारा न्यूज नेटवर्क के मैनेजमेंट ने उनके व्यापक अनुभव के मद्देनजर उनको अखबार के साथ-साथ टेलीविजन की भी जिम्मेदारी देते हुए पूरे न्यूज नेटवर्क के संपादकीय सलाहकार की जिम्मेदारी सौंप दी थी.
डॉ. विजय राय का जन्म छह जुलाई 1967 को यूपी के कुशीनगर जिले में हुआ था. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कुशीनगर और देवरिया में हुई, फिर उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से (वाराणसी) ग्रेजुएशन किया. उनके पिता महिमा राय उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से संबद्ध थे.

More Articles Like This

Exit mobile version