75th Republic Day 2024: 75वें गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्‍ट बने इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस की इन चार हस्तियों को भारत का पद्म पुरस्कार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

75th Republic Day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के तौर पर दिल्‍ली में मौजूद रहे. इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को राजकीय दौरे पर जयपुर पहुंचे थे, जहां रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की. फिर, 26 जनवरी की सुबह फ्रांस के राष्ट्रपति भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पारंपरिक बग्घी में बैठकर राष्ट्रपति भवन से कर्तव्य पथ पर पहुंचे.

आज खास बात यह भी रही कि भारत सरकार द्वारा देश-विदेश की शख्‍सियतों को प्रदान किए जा रहे 130 से ज्‍यादा पद्म पुरस्कारों में फ्रांस के भी 4 लोगों (यह किसी देश के लिए उच्‍चतम) को इस वर्ष पद्म पुरस्कार दिया जाएगा. जिन फ्रांसिसी नागरिकों को ये सम्‍मान मिला है, उनके नाम सामने आए हैं.

इन्‍हें किया जाएगा सम्‍मानित
  1. चार्लोट चोपिन
  2. किरण व्यास
  3. पियरे सिल्वेन फ़िलियोज़ैट
  4. फ्रेड नेग्रिट

 

छठी बार भारत की गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट बने फ्रांसीसी राष्ट्रपति

यह छठी बार है, जब भारत की गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांसीसी राष्ट्रपति चीफ गेस्ट बने हैं. फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से पहले भी वहां के कई राष्ट्रपति दिल्‍ली में बतौर चीफ गेस्ट गणतंत्र दिवस परेड देख चुके हैं. आज इमैनुएल मैक्रों भारतीय राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बग्घी पर नजर आए. ऐसा 40 साल बाद हुआ, जब कोई राष्ट्रपति कई घोडों वाली बग्घी में सवार होकर परेड देखने पहुंचे.

 

इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत सरकार की खूब तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि भारत-फ्रांस के संबंध और अधिक प्रगाढ़ हो गए हैं. आज दोनों देशों के रिश्‍ते मजबूती पा रहे हैं.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version