Satish Shah Death News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले 74 वर्षीय सतीश शनिवार को दोपहर 2.30 बजे सबको रूलाकर चले गए. डायरेक्टर अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की है. अभिनेता लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गई है. फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों के बीच मातम पसर गया है.
कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया
अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘आपको यह बताते हुए दुख और स्तब्धता हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. हमारे उद्योग जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति. ॐ शांति.’
साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंदु के रोल से घर-घर में बनाई अपनी पहचान
सतीश शाह ने यूं तो अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए लेकिन ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवर्दन साराभाई उर्फ इंदु के रोल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई और आज भी इस किरदार के लिए याद किए जाते हैं. इस कॉमेडी शो में उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरीं. एक समय पर साराभाई वर्सेस साराभाई टीवी इंडस्ट्री का टॉप कॉमेडी शो हुआ करता था और आज भी इसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं.
साराभाई वर्सेस साराभाई में अपने काम के लिए बटोरीं काफी तारीफें
उन्होंने अपने अभिनय करियर में कई प्रतिष्ठित प्रदर्शन किए हैं. उन्होंने कल हो ना हो, जाने भी दो यारों, मैं हूं ना और साराभाई वर्सेस साराभाई में अपने काम के लिए काफी तारीफें बटोरीं. सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था और उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग कोर्स किया और फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उनके मैनेजर रमेश ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है और उनका अंतिम संस्कार रविवार को होगा.
इसे भी पढ़ें. Bihar Elections: ‘लालू-राबड़ी की वापसी मतलब…, विकास ही NDA का लक्ष्य’, खगड़िया में गरजे अमित शाह