सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत, आक्रोशितों ने लगाया जाम

Must Read

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी सवार मां और उसकी बेटी को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है. DSP ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आक्रोशित लोगों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिनपास की नर्स और उनकी नाबालिग बेटी की मौत

जानकारी के मुताबिक कांके थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो- साइकेट्री एंड एलायड साइंसेज) की नर्स रश्मि कश्यप और उनकी नाबालिग बेटी की मौत हुई है. हेडक्वार्टर DSP वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब रश्मि अपनी बेटी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थीं. एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

भीड़ को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात

स्थानीय लोगों के मुताबिक रश्मि कश्यप कांके के चूड़ी टोला में रहती थीं. उनके पति अफ्रीका में कार्यरत हैं. हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है. कांके थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

चालक मौके से फरार, ट्रक जब्त

घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. DSP अमर कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. आक्रोशित लोगों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. PM मोदी के जापान दौरे से अमेरिका को खरबों का नुकसान, वैश्विक अर्थव्यवस्था में आया भूचाल

 

Latest News

‘सभी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता…’, पीएम मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण की दी शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026: देशभर में आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है. इस अवसर पर...

More Articles Like This