संभल की घटना पर आया जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का बयान, जानें क्‍या कुछ बोलीं…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को हर किसी को परेशान कर दिया है. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई तो 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर कश्मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) का बयान भी सामने आया है. महबूबा मुफ्ती ने इस मामले का जिम्मेदार पूर्व सीजेआई को बताया है. मुफ्ती ने कहा, “इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं. जिन्होंने गलत काम किया है. उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद पर यह फैसला दिया कि आप सर्वे कर सकते हैं.

1991 का सुप्रीम कोर्ट का अपना एक जजमेंट है कि जो 1947 में हमारे धार्मिक स्थान हैं, उसकी नियति बदलनी नही चाहिए वैसी ही रहनी चाहिए. लेकिन चीफ जस्टिस साहब ने एक फैसला दिया कि जिसमें पहले मस्जिदों में शिवलिंग ढूढे जाते थे, अब मस्जिद में सर्वे किए जा रहे हैं और अब अजमेर शरीफ में भी शिवलिंग ढूंढें जा रहे हैं.

जहां, काफी संख्या में हिंदू लोग जाते हैं और यह 800 साल पुरानी मस्जिद है.” महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, “अब लग रहा है कि मुसलमानों के घर में मंदिर ढूंढे जाएंगे. ये लोग देश को तबाही की और ले जा रहे हैं. जो भारत की पहचान जवाहर लाल नेहरू और गांधी ने जो बुनियाद रखी थी, उसको हिलाया जा रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version