Bihar Election: राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन बनें क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा, लोगों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election: बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा को स्‍टेट स्वीप आइकॉन (SVEEP Icon) के रूप में नामित किया गया है. यह नामांकन मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल है. बता दें कि कांति प्रकाश और नीतू चंद्रा, दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों एवं शो में काम कर चुके हैं.

मतदाता जागरूकता अभियान को मिलेगी नई ऊर्जा 

क्रांति प्रकाश एवं नीतू चंद्रा बिहार में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. दोनों लोग स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी.

इनके मनोनयन संबंधी प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से औपचारिक स्वीकृति मिल गई है. आयोग को उम्मीद है कि जनप्रिय कलाकारों की इस भागीदारी से बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग के लिए प्रेरित होंगे.

बिहार में कब है चुनाव?

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकता है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग का शत प्रतिशत मतदान कराने की दिशा में काम चल रहा है. जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- धर्म परिवर्तन मामलाः ATS ने नहीं मांगा रिमांड, छांगुर बाबा को भेजा गया जेल, आरोपी ने किया ये दावा

 

More Articles Like This

Exit mobile version