दुनिया के टॉप 10 बिजी एयरपोर्ट में शामिल दिल्ली एयरपोर्ट, जानें लेटेस्ट रैंकिंग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IGI Airport Ranking: भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के टॉप 10 व्‍यस्‍त एयरपोर्ट में शामिल हो गया है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने ताजा आंकड़ा जारी किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल 170 देशों के 2,180 से ज़्यादा एयपोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करता है.

एक खबर के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट ने पिछले साल 7.78 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को संभाला, जो साल 2023 में दसवें स्थान से ऊपर है. दिल्ली से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात में लगातार वृद्धि के बीच ग्लोबल रैकिंग में तेजी दर्ज की गई है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हर रोज लगभग 1,450 फ्लाइट्स का संचालन करता है.

नंबर 1 पर यह एयरपोर्ट

खबर के अनुसार, एसीआई की तरफ से जारी रैंकिंग में फ्लाइट में चढ़ने और उतरने वाले कुल यात्रियों की संख्या के आधार पर, जिसमें केवल एक बार ट्रांजिट यात्रियों की गिनती की जाती है. संयुक्त राज्य अमेरिका में अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट ने 10.8 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालते हुए पूरी दुनिया में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा. फिर, दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 9.23 करोड़, अमेरिका में डलास/फोर्ट वर्थ 8.78 करोड़ पैसेंजर्स को हैंडल किया.

इसके अलावा टॉप रैंकिंग में टोक्यो हानेडा (4वें), लंदन हीथ्रो (5वें), डेनवर (6वें), इस्तांबुल (7वें), शिकागो ओ’हारे (8वें) और शंघाई पुडोंग (10वें) ने अपनी जगह बनाई. वहीं दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है. आपको यह भी बता दें, दिल्ली एयपोर्ट दुनियाभर के 150 गंतव्यों से जुड़ने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा भी है.

2024 में दुनिया में कितनों ने किया हवाई सफर

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में वैश्विक यात्री यातायात 9.4 अरब के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. यह साल 2023 के तुलना में 8.40 प्रतिशत की तेजी और कोविड-19 के पहले के आंकड़ों से 2.7 फीसदी ज्यादा है. टॉप 20 एयरपोर्ट्स ने कुल मिलाकर 1.54 अरब यात्रियों को हैंडल किया, जो कुल वैश्विक हवाई यातायात का 16 प्रतिशत था. टॉप 20 हवाई अड्डो में से छह संयुक्त राज्य अमेरिका में थे, जिसमें न्यूयॉर्क का जेएफके एकमात्र ऐसा था जो मुख्य रूप से इंटरनेशनल यातायात को संभाल रहा था.

ये भी पढ़ें :- अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

 

Latest News

Azamgarh: सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, बोले- ‘यूपी में वन, खनन, पेशेवर माफिया के द्वारा…’

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि समाज...

More Articles Like This