लोकसभा में सांसदों को लाइन में लगने से मिली राहत, अब Online लगेगा अटेंडेंस

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha MP Attendance: लोकसभा में अब उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सांसदों को कतार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. मल्टी मीडिया डिवाइस (MMD) के जरिए अब सांसद ऑनलाइन अपनी हाजिरी लगा पाएंगे. नई संसद के बनने से पहले सांसदों को अपनी हाजिरी लगाने के लिए हर रोज अटेंडेंस रजिस्टर में अपने साइन करने होते थे, लेकिन नई संसद में यह प्रक्रिया डिजिटल हो गई है.

अपनी सीट पर बैठकर लगा सकेंगे हाजिरी

सांसदों को टैब में stylus के माध्‍यम से लोकसभा और राज्यसभा में घुसने से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होती थी. वहीं, अब MMD के जरिए सांसद अपनी एलॉटेड सीट पर बैठकर अपनी अटेंडेंस लगा पाएंगे. हालांकि, इस प्रक्रिया में सांसद अपनी एलॉटेड सीट पर बैठकर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाएंगे. MMD यानी Multi Media Device के जरिए सांसद थंब इम्प्रेसन, पिन नंबर या मल्टी मीडिया डिवाइस कार्ड के माध्‍यम से अपनी हाजिरी लगा पाएंगे.

लोकसभा में इसी सत्र से होगा लागू

पुरानी प्रक्रिया में न केवल ज्यादा समय लगता था, बल्कि कई बार सांसद साइन करने के लिए लाइन में खड़े रहते थे. इसी के वजह से लोक सभा स्पीकर ने यह पहल शुरू की है. इसके बाद अब यह MMD सिस्टम इस सेशन से लागू होगा. इसकी शुरुआत लोकसभा से होगी. राज्यसभा में अभी पुरानी प्रक्रिया से ही सांसदों की हाजिरी लगेगी. संसद की कार्रवाई साल में लगभग 70 दिन चलती है, जिसमें हर रोज 2 से तीन मिनट का समय एक सांसद को अपनी उपस्थिति दर्ज करने में लगता है. ऐसे में इस नई पहल से सालाना हर सांसद का साढ़े तीन घंटे का समय बचेगा.

ये भी पढ़ें :- देश का सौहार्द खराब… PM मोदी और RSS पर अपमानजनक कार्टून को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

 

Latest News

15 July 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This