PM मोदी ने ISS पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने की बात

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अतंरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन पर मौजूद भारतीय एस्‍ट्रोनॉट शुभांशु शुक्‍ला से बात की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी सामने आई है. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएमओ की एक पोस्ट में लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की.” इसकी तस्वीर भी सामने आई है. बता दें कि भारत के शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले 634वें अंतरिक्ष यात्री बन गए है. इसके अलावा वह अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय हैं.

अंतरिक्ष जाने के बाद शुभांशु शुक्ला ने कहा

इससे पहले शुभांशु शुक्ला ने 28 घंटे की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने और सफल डॉकिंग के बाद अंतरिक्ष स्‍टेशन से अपना पहला संदेश हिंदी में भेजा था. उन्होंने कहा- यह भारत के लिए खास पल है और मैं अपना तिरंगा लेकर चल रहा हूं. इस दौरान वे बोले कि सिर भारी हो गया है, लेकिन आदत हो जाएगी.

14 दिन तक करेंगे अंतरिक्ष की यात्रा

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि  जिस पल मैंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया और इस चालक दल से मिला, आपने मुझे इतना सम्मानित महसूस कराया, मानो आपने सचमुच अपने घर के दरवाजे हमारे लिए खोल दिए हों.’ शुक्ला ने कहा कि यह शानदार था. अब मैं और भी बेहतर महसूस कर रहा हूं. यहां आने से मेरी जो भी अपेक्षाएं थीं, वे दृश्य से कहीं बढ़कर हैं. इसलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 14 दिन अद्भुत होने जा रहे हैं, विज्ञान और अनुसंधान को आगे बढ़ाएंगे, और साथ मिलकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें :- भारतीय बाजारों में FY26 की तीसरी तिमाही में तेजी आने की संभावना: Morgan Stanley

 

 

Latest News

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर सुप्रीम कोर्ट से मिला जवाब- ‘पहलगाम की घटना को नजरअंदाज नहीं कर सकते..!’

Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई...

More Articles Like This

Exit mobile version