बाबू मैनेजर सिंह के नाम पर होगा कृषि विज्ञान केंद्र, बोले परिवहन मंत्री- ‘शासन ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का किया काम’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ballia: बलिया जिले के सोहांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र को अब द्वाबा लोकप्रिय विधायक रहे जननायक बाबू मैनेजर सिंह के नाम से जाना जाएगा। जी हां, बता दें कि शासन ने पत्र जारी कर कृषि विज्ञान केन्द्र सोहांव का नाम जननायक स्व. बाबू मैनेजर सिंह कृषि विज्ञान केंद्र करने का आदेश दिया है।

क्या बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ? 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शासन ने द्वाबा के मालवीय के नाम से प्रसिद्ध मेरे मामा मैनेजर सिंह के नाम पर कृषि विज्ञान केंद्र का नामकरण करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।
उन्होंने आगे बताया कि अपने विचारों व सिद्धांतों की वजह पूर्व विधायक मैनेजर सिंह द्वाबा देश ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में लोकप्रिय थे। वह एक उच्च कोटि के राजनीतिक व्यक्ति थे। विधायक रहते हुए उन्होंने कई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की थी जहां से आज भी हजारों लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह कृषि विज्ञान केंद्र 1989 में स्थापित हुआ था और तबसे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के अंतर्गत संचालित होता है। शासन से इसका नाम परिवर्तित कर मैनेजर सिंह के नाम से करने का अनुरोध किया गया था, जिसे सम्यक विचारोपरांत कर दिया गया है।
Latest News

Lucknow: सरोजनीनगर में क्रिकेट का महासंग्राम, 14 फरवरी को इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल

Sarojini Nagar Sports League: यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का आयोजन किया गया है. इस...

More Articles Like This