अयोध्या: प्रभु श्रीराम अयोध्या पहुंचे. उनके साथ भाई लक्ष्मण और माता सीता भी थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण की आरती उतारी. इस दृश्य को देखने के लिए वहां अपार जनसमूह एकत्रित हुआ.
सीएम योगी ने श्रीराम और सीता को नमन करके आरती उतारी.
प्रभु श्रीराम यहां परिवार के दूसरे सदस्यों से भी मिले. इस दौरान सीएम योगी लगातार उनके साथ मौजूद रहे. देश-विदेश के लोग उनके स्वागत के लिए यहां मौजूद रहे.
यहां प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह से अयोध्या में मौजूद रहे.वह रविवार को रात्रि विश्राम भी अयोध्या में करेंगे.
प्रभु श्रीराम का आर्शीवाद लेने की भक्तों की भीड़ उमड़ी.
माता सीता के साथ रथ में सवार होकर पहुंचे प्रभु श्रीराम.
अयोध्या में सजे राम दरबार में गुरुओं के साथ विराजित भगवान श्रीराम.
सीएम योगी ने कहा कि अब दुनिया भर के सनातन धर्मावलंबी अयोध्या आ रहे हैं. भारत के अलग-अलग कोनों से लोग रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं. आज अयोध्या में विकास हो रहा है.