फतेहपुरः आज जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने फतेहपुर जनपद के ललौली कस्बे स्थित बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने करीब 60 बाढ़ पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री बाढ़ राहत सामग्री वितरित की. राहत सामग्री पाकर प्रभावित परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
मंत्री ने शिविर में मौजूद लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने का संबंधितों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़ी से जारी हैं. गौरतलब है कि ललौली कस्बा और इसका आसपास का बड़ा क्षेत्र हाल ही में बाढ़ की जद में आया था, जहां प्रशासन लगातार बचाव और पुनर्वास कार्य में जुटा हुआ है.
जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा
जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद कहा कि यमुना नदी में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए ललौली इंटर कॉलेज को राहत शिविर के रूप में बनाया गया था, जहां लगातार प्रभावित परिवारों को आश्रय, भोजन और उनके पशुओं के चारे की व्यवस्था की गई. आज यहां बचे हुए प्रभावित लोगों को राहत सामग्री प्रदान करने का अवसर मुझे मिला.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ पहले से ही लोगों को आगाह किया और पूरी तैयारी के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था रखी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य जारी है और हर संभव सुविधा लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां भी नदी का कटान हो रहा है, उसका तुरंत निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जाएं. साथ ही, बाढ़ उतरने के बाद संभावित बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को इलाज मुहैया करा रही हैं. फतेहपुर जनपद के सभी मजरों और इलाकों में डॉक्टरों की टीमें लगातार कार्यरत हैं.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)