संस्थापक सप्ताह समारोह समापन: CM योगी ने कहा- ‘जीवन शार्टकट का मार्ग नहीं हो सकता’

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः मंगलवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने कहा की टीम वर्क के साथ काम करने से कठिन से कठिन चुनौती पर नियंत्रण पाया जा सकता है. यह हमने करके भी दिखाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में पूर्वांचल सहित 38 जिलों में इंसेफेलाइटिस की बीमारी 40 वर्षों से लाइलाज बनी हुई थी. जब वैक्सीन का निजात हुआ तो वायरस अपना रूप बदल लिया, लेकिन 2017 में हमारी सरकार बनी तो भारत सरकार, डब्लूएचओ एवम् सभी विभागों के आपसी सहयोग से काम शुरू किया तो दो साल में ही बीमारी पर नियंत्रण पा लिया गया.

परिषद के संरक्षक एवं समारोह की अध्यक्षता कर रहे सीएम योगी ने कहा की जीवन शार्टकट का मार्ग नहीं हो सकता. कठिन परिश्रम से ही जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है.

समारोह में मुख्य अथिति नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव के लिए करुणा और चेतना होनी आवश्यक है. दुनिया में आज युद्ध से करीब 25 करोड़ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है. इसके लिए पूरी दुनिया में एकजुटता की जरूरत है.

समारोह के दौरान संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सांसद रवि किशन, डीडीयू की कुलपति प्रो पूनम टंडन, मेयर सहित अन्य विधायकगण मौजूद रहें.

Latest News

Today Weather Update: आईएमडी ने Delhi‑NCR में की भारी वर्षा की भविष्यवाणी, यूपी‑बिहार में भी अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार करवट ले रहा है. कभी आसमान में बादलों...

More Articles Like This

Exit mobile version