Ghazipur News: भाजपा के युवा नेता अभिनव सिन्हा (Abhinav Sinha) ने आज, (12 अप्रैल) को पार्टी कार्यालय छावनी लाइन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है. उन्होंने गीता के श्लोक यदा यदा हि धर्मस्य…..का उल्लेख करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म होता है, उसे नाश करने के लिए भगवान जन्म लेते हैं. अभिनव सिन्हा ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भावी पीढ़ी को शिक्षित करके सवारने का काम करते हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के एक ऐसे प्रत्याशी है कि उनके पर टिप्पणी करना हमे शोभा नही देता है. उनके बारे में दुनिया जानती हैं. उन्होने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी पारसनाथ राय पिछले पांच दशक से संघ व पार्टी से जुड़े हुए हैं और हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करते है.


