जनता दर्शन: CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान का दिलाया भरोसा, कहा- आपकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः दीपावली के उपरांत सोमवार को फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया. इसमें प्रदेश के कई जनपदों से आये हर पीड़ित से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की. सीएम खुद लोगों के पास पहुंचे और उनकी समस्या सुनी, फिर अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में उचित निस्तारण कराएं. पीड़ितों से फीडबैक भी लें. इस दौरान लगभग 50 से अधिक पीड़ितों ने अपनी समस्या से सीएम योगी को अवगत कराया. फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता है.

धन के अभाव नहीं रुकेगा किसी का इलाज

‘जनता दर्शन’ के दौरान सीएम योगी को अवगत कराया गया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है. इस पर सीएम ने इसकी जांच कर तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिए. वहीं, एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई. इस पर सीएम ने अस्पताल से एस्टिमेट बनवाने को कहा. उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी पीड़ित का इलाज नहीं रुकेगा. सरकार हर जरूरतमंद के इलाज की व्यवस्था के लिए खड़ी है.

सर! मैं कलाकार हूँ, मुझे कार्यक्रम दिलवा दीजिए, सीएम ने दिया आदेश

‘जनता दर्शन’ में एक महिला कलाकार भी पहुंचीं थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि सर, मैं लोकगीत कलाकार हूं, मुझे सांस्कृतिक कार्यक्रम करना है. मंच दिला दीजिए. इस पर सीएम योगी ने तत्काल उन्हें कार्यक्रम दिलाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जनपद में लोककलाओं को प्राथमिकता दे रही है. हर जगह अनेक आयोजन भी कराए जाते हैं. इसमें पंजीकृत व अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को मौका मिले.

सीएम ने समस्याओँ के समाधान का दिया निर्देश

‘जनता दर्शन’ में पुलिस से जुड़े मामले भी आए. कई लोगों ने पारिवारिक मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखी. पुलिस से जुड़े मामलों पर सीएम योगी ने इसे दिखवाने और पीड़ितों की समस्या का समाधान कराने का संबंधितों को निर्देश दिया.

Latest News

ENBA Awards 2024: पुरस्कार समारोह में शामिल हुए CMD उपेन्द्र राय, दिखा ‘भारत एक्सप्रेस’ का जलवा; जीते चार अवार्ड

ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां...

More Articles Like This