UP News: डा. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान जेल अधिकारियों एवं जेल वार्डर संवर्ग के कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ. यह उल्लेखनीय है कि डा. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान 01 अगस्त, 1940 से लखनऊ में स्थापित है, जिसे देश के विभिन्न राज्यों के कारागार अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने का गौरव प्राप्त है तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखण्ड के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

पुलिस महानिदेशक कारागार डा. एस.एन. साबत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. उप महानिरीक्षक कारागार/निदेशक एस.जे.टी.आई. लखनऊ शैलेन्द्र मैत्रेय द्वारा प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण संस्थान में सुविधाएँ एवं अनुशासन के बारे में अवगत कराया. उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य ने प्रशिक्षण के प्रकार और महत्वपूर्ण तत्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की. पुलिस महानिदेशक कारागार डा. एस. एन. साबत द्वारा बताया गया कि यह महत्वपूर्ण समय संधिकाल का समय है.


