लखनऊः रैली में मायावती ने दिखाई ताकत, सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, योगी सरकार की तारीफ की

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि के अवसर पर पार्टी लखनऊ के कांशीराम स्मारक में रैली आयोजित की गई. इस मौके पर प्रमुख मायावती रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी, कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बसपा 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. मायावती ने कहा कि गठबंधन करने से हमेशा ही उनकी पार्टी को नुकसान हुआ है.

अब किसी से गठबंधननहीं करेगी बसपाः मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी. यूपी या देश के दूसरे हिस्से में हमारी पार्टी ने गठबंधन में लड़ा, कोई फायदा नहीं हुआ. हमारा वोट तो ट्रान्सफर हो जाता है, लेकिन दूसरी पार्टी का हमे वोट ट्रांसफर नहीं होता. हमारा वोट प्रतिशत कम होता है. गठबंधन में सरकार बनती है तो ज़्यादा दिन नहीं चल पाती है. एक बार कांग्रेस, एक बार सपा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा, 67 ही सीट जीत पाए. अकेले हमने 2007 में बहुमत की सरकार बनाई.

मायावती ने योगी सरकार की तारीफ की

रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि मैं राज्य सरकार की आभारी हूं कि कांशीराम स्मारक की मरम्मत कराई. टिकट के पैसे अपने पास नहीं रखा. टिकट के पैसे से मरम्मत कराई. 2021 के बाद मायावती पहली बार कांशीराम की पुण्यतिथि पर बड़ा आयोजन कर रही हैं.

मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार के पहले जब सपा सरकार थी तो सपा सरकार ने पैसा दबाकर रखा था. सभी स्मारकों का बुरा हाल था. सब पैसा दबा कर रखा. तब सपा सरकार में मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी की टिकट के पैसे से स्मारक के रख-रखाव करे, लेकिन कुछ नहीं किया. अब सत्ता से बाहर हैं तो काशीराम की पुण्यतिथि पर गोष्ठी करेंगे. जब सरकार में रहते हैं तो पीड़ीए नहीं याद आता.

मायावती ने कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं…

मायावती ने कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि जब उनकी सरकार थी तो कांशीराम के नाम पर नगर, यूनिवर्सिटी के नाम क्यों बदले? सत्ता में नहीं रहते हैं तो महापुरुष और pda याद आता है. कांशीराम स्मारक की मरम्मत नहीं होने की वजह से यहां पुष्प नहीं अर्पित नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब मरम्मत हो गई. पहले से ज़्यादा भीड़ आई है.

सपा सरकार ने माफिया गुंडों को बढ़ावा दिया

रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी राजनीतिक के स्वार्थ में पीड़ीए की बात करके लोगों को गुमराह कर रही है. जब सपा सरकार थी तो आरक्षण में पक्षपात किया. सपा सरकार ने माफिया गुंडों को बढ़ावा दिया, कानून व्यवस्था खराब कर दी.

मैं किसी से छुपकर नहीं मिलती 

आजम खान का नाम लिए बिना बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पिछले महीने से अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था कि दूसरे दल से फलाना बसपा में आ रहे है और दिल्ली लखनऊ में मायावती से मिले हैं. मैं तो किसी से नहीं मिली, मैं छुपकर किसी से नहीं मिलती.

मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना

मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में भी वही स्थिति है. यूपी में कांग्रेस की सरकारों ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया. अब इनके संविधान को हाथ में लेकर नाटक करते रहते है. कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम को सम्मान नहीं दिया.

मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार भी दलितों के लिए झूठे वादे करती है. इसलिए बसपा को मजबूत बनाकर केंद्र और प्रदेश में सत्ता में वापस लाइए. दूसरे राज्यों में जहां चुनाव है, वहां भी बसपा को मज़बूत कीजिए. यूपी में फिर से बसपा की बहुमत की सरकार बनाना बहुत ज़रूरी है.

बसपा को कमजोर करने के लिए हो रहा षड्यंत्र

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी बसपा को मज़बूत करें. अब पूरे देश में बसपा को कमजोर करने के लिए नया षड्यंत्र हो रहा है. कुछ लोगों ने दलित समाज से स्वार्थी और बिकाऊ लोगों का इस्तेमाल कर संगठन बना दिए हैं, जिससे बसपा कमजोर हो. आपको ऐसे लोगों को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करना है. बसपा को वोट करें, जिससे यूपी में बसपा फिर सरकार बना सके.

Latest News

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल की हो सकती है वापसी, खुद किया खुलासा

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. पहले दो मैचों के लिए...

More Articles Like This

Exit mobile version