Lucknow: अटल जी की 101वीं जयंती पर PM मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंच चुके हैं. जहां पर उन्होंने स्थल का भ्रमण और अवलोकन किया. कुछ ही देर में पीएम ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का बटन दबाकर लोकार्पण किया. राष्ट्र प्रेरणा स्थल को 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में उत्साह के बीच हजारों लोग मौजूद हैं.

 

पीएम मोदी ने भाजपा और जनसंघ की गैलरियों का अवलोकन किया

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने भाजपा व जनसंघ के गलियारे का अवलोकन किया. इस गलियारे में जनसंघ और भाजपा की पूरी यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है. इसके बाद पीएम मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी गैलरी का भ्रमण किया. इस गैलरी में डॉ. मुखर्जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न चित्र और प्रतीक चिह्न रखे गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल विभाजन के दर्द को उकेरने वाले घटनाक्रम को गैलरी में जाकर देखा. इस गैलरी में बंगाल विभाजन के दौरान हुई घटनाओं को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है. इसके बाद पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की गैलरी का अवलोकन किया. इन गैलरियों में इनके जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को तस्वीरों के जरिए दर्शाया गया है.

Latest News

26 December 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This