Lucknow: PM मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, कहा- आज एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है लखनऊ की यह भूमि

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ऐतिहासिक राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया, जिसमें बीजेपी के विचारकों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगाई गई हैं.

इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर भी आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी.’

क्रिसमस का उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लाए

पीएम मोदी ने कहा कि आज लखनऊ की यह भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. इसकी विस्तार से चर्चा करने से पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं. भारत में भी करोड़ों ईसाई परिवार क्रिसमस का उत्सव मना रहे हैं. यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा, ‘आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है. महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है. यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था. मैं इस महान दिन पर महामना मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी जी को श्रद्धापूर्वक नमन और वंदन करता हूं. राष्ट्र प्रेरणा स्थल, उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है.’

PM Modi Lucknow Visit Live Updates: Rashtra Prerna Sthal Inauguration CM Yogi News in Hindi

योगी जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाईः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था. पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया. इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है

प्रधानमत्री ने कहा, ‘बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है, गरीबी को हराया है. यह तभी संभव हुआ, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी, जो अंतिम पंक्ति में था, उसे प्राथमिकता दी. 2014 से पहले, करीब 25 करोड़ देशवासी ऐसे थे, जो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे. आज करीब 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच के दायरे में हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि आज अटल जी की जयंती का यह दिन, सुशासन के उत्सव का भी दिन है. लंबे समय तक देश में ‘गरीबी हटाओ’ जैसे नारों को ही सुशासन मान लिया गया था, लेकिन अटल जी ने सही मायनों में सुशासन को जमीन पर उतारा. आज डिजिटल पहचान की इतनी चर्चा होती है, उसकी नींव रखने का काम अटल जी की सरकार ने ही किया था.

हमारी सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा का भव्य स्मारक बनवाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारे यहां दशकों तक आदिवासियों के योगदान को उचित सम्मान नहीं दिया गया. हमारी सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा का भव्य स्मारक बनवाया. अभी कुछ सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ में शहीद नारायण सिंह आदिवासी म्यूजियम का निर्माण हुआ है. उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव का स्मारक भाजपा सरकार में बना. यहां निषादराज और प्रभु श्रीराम की मिलन स्थली को अब जाकर मान-सम्मान मिला.’

65 एकड़ में फैला राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल 

आपको बता दें कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल को चिरस्थायी राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणादायक परिसर के तौर पर डेवलप किया गया है. 65 एकड़ में फैला राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यहां कमल के आकार का अत्याधुनिक संग्रहालय भी है, जो करीब 98 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है.

Latest News

उत्तर कोरिया ने पहली बार दिखाई न्यूक्लियर पावर, किम जोंग ने किया परमाणु-संचालित पनडुब्बी का प्रदर्शन

North Korea : चीन के बाद अब उत्तर कोरिया भी अपने परमाणु हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है. उत्तर...

More Articles Like This

Exit mobile version