Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: यूपी के प्रयागराज शहर में महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 13 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन ‘महाकुंभ’ आयोजित किया जाएगा. गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाने और आशीर्वाद पाने के लिए इस पुण्य आयोजन में करोड़ों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है.
बता दें कि हर 12 वर्ष में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में साधु-संत और नागा साधु एकत्रित होते हैं. तमाम हिंदू संगठनों के अखाड़े इस मेले की शोभा बढ़ाते हैं. अनुमान है कि इस बार विश्व भर से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में संगम किनारे होने वाले इस पुण्य आयोजन में शामिल होंगे.



