उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. इस नियुक्ति के साथ ही बीते कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है, को सेवा विस्तार नहीं दिया गया. शपथ ग्रहण के अवसर पर मनोज कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं. वे पूर्व में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं. उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख और भरोसेमंद अफसरों में गिना जाता है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Senior IAS officer SP Goyal takes charge as the Chief Secretary of UP. pic.twitter.com/qgIGqzBKr4
— ANI (@ANI) July 31, 2025