मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. इस नियुक्ति के साथ ही बीते कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है, को सेवा विस्तार नहीं दिया गया. शपथ ग्रहण के अवसर पर मनोज कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं. वे पूर्व में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं. उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख और भरोसेमंद अफसरों में गिना जाता है.

मनोज कुमार सिंह 30 जून 2024 को मुख्य सचिव बनाए गए थे. वह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राज्य सरकार ने उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार को जुलाई के पहले सप्ताह में पत्र भेजा था. लेकिन, उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला. हालांकि, इससे पहले केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय और दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल बढ़ाया था.

सीएम के अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं एसपी गोयल

अब तक केंद्र सरकार द्वारा जिन भी मुख्य सचिवों को सेवा विस्तार दिया गया, उनकी अधिसूचना अंतिम दिन ही जारी की जाती रही है. यही कारण था कि गुरुवार की शाम तक राज्य की नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी) केंद्र सरकार की ओर से किसी भी संभावित निर्णय के लिए उत्सुकता और प्रतीक्षा की स्थिति में रही. हालांकि, केंद्र से कोई सेवा विस्तार की स्वीकृति नहीं आई, जिसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री के पूर्व अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल (एस.पी. गोयल) को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया. मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार न दिए जाने से कई अटकलों और चर्चाओं पर विराम लग गया.
Latest News

ईरान की मिसाइल बनाने में मदद कर रहा चीन, तेरहान को भेजा 2000 टन सॉडियम पर्क्लोरेट

China Iran Nuclear Program: अमेरिका और इजरायल द्वारा ईरान पर हमला करने के बाद अब चीन उसकी मदद के...

More Articles Like This