PM Modi Kashi Visit: जीएसटी में सुधार के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल व सीएम योगी ने किया स्वागत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘अपनी काशी’ पहुंचे. वे यहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. एयरपोर्ट से पीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे.

यहां से ताज होटल के लिए निकले प्रधानमंत्री के काफिले का भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने शंखनाद, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन किया. रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए कलाकारों ने भी उनका स्वागत किया. वहीं द्विपक्षीय वार्ता के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार को ही प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी पहुंच गए थे.

काशीवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे रास्ते में किया स्वागत

पुलिस लाइन से निकलते ही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और काशीवासियों ने अपने सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। बटुकों ने शंखनाद, भाजपा कार्यकर्ता और लोगों ने ढोल- नगाड़ों के बीच उनका स्वागत किया. हर- हर महादेव के जयकारे से काशी गूंजती रही. जीएसटी में सुधार के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे प्रधानमत्री का आभार जताने के लिए रास्ते में जीएसटी और धन्यवाद लिखी तख्ती लेकर भाजपा कार्यकर्ता खड़े रहे. प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के बाद काशी से निकल जाएंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया गया स्वागत

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे रास्ते को सजाया गया था. छह स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिधियों ने मंच बनाकर प्रधानमंत्री पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया. पुलिस लाइन से ताज होटल तक रोड शो जैसा मंजर देखने को मिला. जहां सड़क के दोनों ओर बड़ी तादाद में खड़े काशीवासियों ने मोदी पर पुष्प वर्षा भी की. प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर अपने काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया. कचहरी,अम्बेडकर चौराहा समेत कई स्थानों पर लोकनृत्य समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ.

बुधवार को ही काशी पहुंचे थे मॉरीशस के पीएम

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार को ही काशी पहुंच गए थे. काशीवासियों ने अपनी परंपरा के अनुरूप मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल का भी भव्य स्वागत किया था. मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुरुवार की शाम क्रूज़ से गंगा आरती देखेंगे. फिर 12 सितंबर की सुबह बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. इसके बाद वे अयोध्या रवाना होंगे.

अध्यात्म व आधुनिकता के संगम ‘नई काशी’ में पीएम का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट भी किया. सीएम योगी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अध्यात्म व आधुनिकता के संगम उनकी ‘नई काशी’ में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन.

Latest News

Mumbai: अमित शाह आज मत्स्य पालकों को सौंपेंगे डीप-सी फिशिंग वेसल्स की चाबी

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज, 27 अक्टूबर को मुंबई के मझगांव डॉक में आयोजित एक...

More Articles Like This

Exit mobile version