Republic Day: राजधानी में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, ली सलामी, दीं शुभकामनाएं, भव्य परेड का आयोजन

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day: देश में गणतंत्र दिवस उमंग और उत्साह के बीच मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में 77वां गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर यूपी विधानभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तिरंगा फहराया. इसके बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली. राष्ट्रगान का गायन हुआ. राज्यपाल ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

Governor hoisted tricolor in capital took salute grand parade was organized on 77th Republic Day

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.

हाथ में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने जोश के बीच सेना का उत्साह बढ़ाया. देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों ने मौजूद लोगों का मन मोहते हुए खूब तालियां बटोरी.

परेड के दौरान सेना का शक्ति प्रदर्शन लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार करने वाला रहा. राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों ने लोगों में जोश भर दिया.

परेड के दौरान भारतीय सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट के टैंक पीएलपी-टू सारथ का प्रदर्शन हुआ. इसे विजय रथ के नाम से भी जाना जाता है. इसका नेतृत्व मेजर ओंकार निषाद ने किया. टैंक के प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल ने खड़े होकर सलामी दी और सेना का मनोबल बढ़ाया.

परेड के दौरान ITBP जवानों ने बैंड पर प्रस्तुति दी.

परेड के दौरान यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों ने शानदार प्रस्तुति दी.

More Articles Like This

Exit mobile version