कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगा डीजे हाईटेंशन लाइन से टकराया, करंट लगने से नीचे गिरे दो की कुचलने से मौत

Must Read

Shahjahanpur: शाहजहांपुर से बदायूं जिले के कछला गंगा घाट से जल भरने जाने की तैयारी कर रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर- ट्रॉली पर लगा डीजे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. करंट लगने से नीचे गिरे दो कांवड़ियों जसवीर कश्यप (17) व सुखवीर (32) की ट्रैक्टर- ट्रॉली से कुचलने से मौत हो गई. जबकि हादसे में 10 श्रद्धालु करंट लगने से झुलस गए. हादसे से चीख- पुकार मच गई. प्रधान ने वाहनों का इंतजाम कर झुलसे श्रद्धालुओं को बदायूं के जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उन्हें भर्ती करा लिया गया. मौके पर सीओ जलालाबाद व एसडीएम अभिषेक प्रताप भी मौके पर पहुंचे थे. घटना थाना परौर क्षेत्र के कुंडरिया गांव की है.

थोड़ी सी लापरवाही ने पूरा माहौल ही बदल दिया

यह हादसा मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे के करीब हुआ. थोड़ी सी लापरवाही ने पूरा माहौल ही बदल दिया. दो लोगों की मौत और कई लोगों के झुलसने से कई घरों में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के लटकते हुए तारों को सही करने के लिए विद्युत निगम से कई बार लिखित रूप से शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं की मदद के लिए मौके पर पुलिस भेजी दी गई.

डीजे बांधने के बाद ट्रैक्टर- ट्रॉली पर 30 श्रद्धालु सवार थे

कुंडरिया गांव के रहने वाले श्रद्धालु कछला गंगा घाट से जल भरने के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. डीजे बांधने के बाद ट्रैक्टर- ट्रॉली पर करीब 30 श्रद्धालु सवार थे. गांव की गली से निकलते समय हाईटेंशन लाइन से ट्रैक्टर- ट्रॉली पर रखा डीजे छू गया. करंट लगने से सुखवीर व जसवीर सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर- ट्रॉली के पहिये के नीचे आ गए. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे में करीब 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए.

बदायूं के कछला से जल भरकर कलान के पटना देवकली मंदिर में जलाभिषेक करना था

जलाभिषेक यात्रा के लिए काफी दिनों से तैयारी चल रही थी. गांव में चंदा करने के बाद डीजे बुक करने समेत अन्य व्यवस्थाएं की गईं थीं. मंगलवार की शाम ट्रैक्टर- ट्रॉली से डीजे को बांधा गया. रात करीब साढ़े नौ बजे डीजे बांधकर ट्रैक्टर- ट्रॉली रवाना हुई. बदायूं के कछला से जल भरकर कलान के पटना देवकली मंदिर में जलाभिषेक करना था. डीजे की धुन पर सभी झूम रहे थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में लटक रही हाईटेंशन लाइन पर ध्यान नहीं रखा. लाइन में डीजे छूते ही चीख- पुकार मच गई. जसवीर और सुखवीर करंट लगने से नीचे गिरे और ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये के नीचे आने से मौत हो गई. शेष लोग भी करंट लगने से छिटककर गिर पड़े. तुरंत ही झुलसे हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया.

Latest News

ट्रूडो के जाने के बाद भी कनाडा में नहीं थमा खालिस्तानियों का उपद्रव, खालिस्तान नाम से खोला दूतावास  

India-Canada relations: भारत और कनाडा के रिश्तों में हाल ही कुछ सुधार की उम्मीदें दिख रही थीं, लेकिन अब...

More Articles Like This