‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ ने पूर्ण किए सेवा के दो वर्ष: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया सभी सहयोगियों का आभार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ ने शुक्रवार को अपनी सेवा यात्रा के सफल दो वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने एक भावनात्मक संदेश जारी कर सभी सहयोगियों और सरोजनीनगर परिवार का आभार व्यक्त किया।
डॉ. सिंह ने बताया कि 18 जुलाई 2023 को, अपनी पूज्य माता स्व. श्रीमती तारा सिंह जी की पुण्य स्मृति में इस रसोई की शुरुआत की गई थी। आदरणीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के करकमलों से प्रारंभ हुई यह रसोई आज केवल भोजन का माध्यम नहीं, बल्कि आशा, आत्मसम्मान और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “मेरी मां की यह इच्छा थी कि कोई गरीब या असहाय व्यक्ति भूखे पेट न सोए। उनकी इसी प्रेरणा से यह सेवा आरंभ हुई और आज यह संकल्प, सरोजनीनगर की सामूहिक चेतना की शक्ति बन चुकी है।”
विधायक ने बताया गत 730 से अधिक दिनों से प्रतिदिन बिना रुके चल रही इस सेवा में 4,000 से अधिक लोगों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन वितरण के लिए लोकबंधु अस्पताल, पराग चौराहा जैसे स्थान चुने गए हैं, जहां मरीज, उनके परिजन, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, दुकानदार व राहगीर रोज़ाना आते हैं और भोजन प्राप्त करते हैं। रसोई की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सर्दी, गर्मी या बारिश, किसी भी मौसम में यह सेवा बिना रुके जारी रहती है, और इसका संचालन पूर्णतः निःशुल्क तथा समर्पण आधारित है।

डॉ. सिंह ने विशेष रूप से प्रगति प्रयास फाउंडेशन, समर्पित वालंटियर्स, सेवा में लगे स्थानीय कार्यकर्ताओं और पूरे सरोजनीनगर परिवार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है, इस पुण्य पहल की लौ हमेश जलती रही, सरोजनीनगर में किसी जरूरतमंद को भोजन के लिए परेशान न होना पड़े, किसी गरीब को भूखे पेट न सोना पड़े”!
Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This

Exit mobile version