Weather in UP: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. पछुआ हवाओं के जोर से यूपी के कई शहरों में रात का पारा में सामान्य से तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा. वहीं बरेली और कानपुर में 6.7 डिग्री और बाराबंकी शहर में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में प्रदेश में दिन व रात के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है. आशंका जताई जा रही है कि इस बार सर्दी के ज्यादा प्रभावशाली रहने के आसार हैं.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस सीजन में ला-नीना की कमजोर होती स्थिति और हिंद महासागर के तटस्थ प्रभाव के कारण दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच रातें तो सर्द होंगी ही, दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहेगा.
उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और हल्द्वानी में सुबह का तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मसूरी, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और चमोली में न्यूनतम तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत है, लेकिन रातें और सुबह बेहद ठंडी बनी रहेंगी.

