UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो वंदे मातरम का विरोध करते है, उनके चेहरे पहचानिए. ये वही लोग है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहली कतार में खड़े होते हैं. योगी ने कहा कि कांग्रेस तो चाहती ही नहीं थी कि लौह पुरुष सरदार पटेल का सम्मान हो.
सियावर रामचंद्र की जय के साथ सीएम योगी ने शुरु किया संबोधन
मंच पर आते ही सीएम योगी ने सियावर रामचंद्र की जय के साथ संबोधन शुरू किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसी मनमुटाव हो सकता है, मगर राष्ट्रीय एकता की बात हो तो सब एक हों. मतभेद भूलें. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10:30 बजे फतेहपुर स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरा, जहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
सीएम ने किया 1734 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
सीएम योगी ने आगमन के तुरंत बाद हेलीपैड के समीप स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए, जहां सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित विशाल समारोह में मंच से संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 1734 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इनमें सड़क, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
इस मौके पर सीएम योगी द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र भी वितरित किया गया. मंच पर पहुंचने के बाद भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री को सुनने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

