UP: प्रदेश में सर्दी के साथ कोहरा देगा दस्तक, घटेगा रात का तापमान, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather In Up: अब यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिन में जहां तीखी धूप का असर कम हुआ है, वहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में मोंथा तूफान का असर छंटने के बाद मौसम में अचानक बदलाव दिखाई दे रहा है. ज्यादातर जगहों पर दिन में गुनगुनी धूप होने और रात में हल्का पारा गिरने से मौसम अब सुहाना होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवर से पूर्वी यूपी और तराई इलाकों में सुबह के समय धुंध और कोहरे का असर दिखाई देगा. वहीं अगले कुछ दिनों तक रात के पारे में हल्की गिरावट जारी रहेगी. हालांकि, दिन के तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं.

मोंथा तूफान का असर छंटने के बाद राजधानी में दिन के तापमान में उछाल देखने को मिला है. वहीं, रात को पारा में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. रविवार की सुबह कई इलाकों में हल्का कोहरा का धुंध देखने को मिला. दिन में गुनगुनी धूप के बाद भी हल्की ठंड का असर जारी रहा. सुबह-शाम लोगों को हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हुई. कई लोग गर्म कपड़ों में दिखाई भी दिए.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को लखनऊ में सुबह कोहरा और हल्की धुंध देखने को मिली. वहीं, अगले दो दिन तक रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के संकेत हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री की बढ़त के साथ 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.

खराब होने लगी राजधानी की हवा

रविवार को शहर का औसत एक्यूआई 143 रहा। गोमती नगर की हवा 241 एक्यूआई के साथ शहर में सबसे खराब रही. अलीगंज की हवा 87 सूचकांक के साथ हरे जोन में यानी बेहतर रही.

गोमतीनगर- 241 – ऑरेंज – बेहद खराब
लालबाग- 164- पीला – खराब
तालकटोरा – 133 – पीला – खराब
बीबीएयू – 124 – पीला – खराब
कुकरैल – 107 – पीला – खराब
अलीगंज – 87 – पीला – खराब

Latest News

गिफ्ट निफ्टी ने अक्टूबर 2025 में 106.22 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर किया दर्ज | NSE International Exchange

मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSEIX) ने सोमवार को बताया कि निफ्टी के इंटरनेशनल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ्टी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version