UP Weather: चलेंगी ठंडी हवाएं, मौसम में होगा बदलाव, जाने मौसम विभाग का क्या है कहना

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather: आज से यूपी में दोबारा पछुआ हवाओं का दौर शुरू होगा और इससे मौसम में बदलाव के संकेत हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से यूपी में पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाएं प्रवेश करेंगी. इसके असर से प्रदेश भर में अगले पांच दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है. इससे ठिठुरन बढ़ेगी.

न्यूनतम तापमान में दिन के मुकाबले रात में ज्यादा गिरावट के संकेत हैं. साथ ही सुबह और शाम के वक्त कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा.

शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में दिन की धूप में तपिश गायब रही और दोपहर बाद धुंध का असर देखने को मिला. बाराबंकी और बुलंदशहर 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में ठंडे रहे.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार से प्रदेश में हवा का रूख बदल कर पछुआ हो जाएगा. हिमालयी क्षेत्रों से आ रही ठंडी व शुष्क पछुआ के असर से प्रदेश में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट के संकेत हैं.

Latest News

भारत के लिए स्‍वर्णिम युग, राममय हो गया देश का कोना-कोना, राम मंदिर के ध्वजारोहण पर बोले सिंगर कैलाश खेर

Ram Mandir Flag Hoisting: अपनी मधुर आवाज से बॉलीवुड में बीते तकरीबन 22 सालों से राज कर रहे पार्श्व...

More Articles Like This