UP Weather Update: यूपी में आज रात से दस्तक देगी गुलाबी ठंड, आगामी 3 दिनों तक बारिश की संभावना

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आए दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश से मानसून अब विदा ले चुका है. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज रात से प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में गुलाबी ठंड यानी हल्की-फुल्की ठंडी शुरू हो सकती है. हालांकि आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जानिए आज के मौसम का हाल…

जानिए आज का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ज्यादात्तर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में एक दो जगहों पर हल्की-फुल्की बौछारे पड़ सकती है. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से कहीं भी तेज बारिश की चेतावनी नहीं जारी की गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

तापमान में गिरावट
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सर्दी दस्तक देना शुरू कर दी है. आज रात से प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में कोहरा भी पड़ने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी बेहद हल्की बौछारे हो सकती हैं. इसके बाद बारिश का यह सिलसिला थम जाएगा और फिर सर्दी का मौसम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः UP News: बदल गए यूपी के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम, मिला माता रानी और शनिदेव का नाम

आज का तापमान
अगर बात की जाए तापमान की तो प्रदेश में आज 06 अक्टूबर की सुबह तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है. बता दें कि आज सुबह प्रयागराज में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 27 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 25 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 27 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 24 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 26.9 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: पितृपक्ष में सोना-चांदी खरीदना हुआ इतना सस्ता, जानिए ताजा भाव

Latest News

बंद हुआ करतारपुर काॅरिडोर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने दिए आदेश

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया है. इसके मद्देनजर ऐहतियात...

More Articles Like This

Exit mobile version