UP Weather: फिर बढ़ी सर्दी की बेदर्दी, आधे प्रदेश में तनी कोहरे की घनी चादर, बूंदाबांदी के आसार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather: पिछले कई दिनों तक लगातार तेज धूप निकलने से लोगों के सर्दी से काफी राहत मिली थी. लोग यह कयास लगाने लगे थे कि लगता है कि अब ठंड से पिछा छूट जाएगा, लेकिन इसी बीच बीते दिनों यूपी में बारिश और ओले गिरने के बाद ठंड फिर से बलवान हो गई है. शनिवार की सुबह से लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, गाजियाबाद समेत कई जिलों में घने कोहरे से चादर तनी रही. कोहरे के बीच आसमान में फौव्वारा बरसा. कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक है. बर्फीली हवाओं से तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सर्दी से राहत के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ ही आग का सहारा ले रहे हैं.

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी तक कोहरे में बढ़ोतरी होगी और कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है. फरवरी के पहले सप्ताह में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक से तीन फरवरी के बीच पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है और कोहरे से राहत मिलेगी. 4 फरवरी से तापमान में फिर हल्की गिरावट आने के आसार हैं. शुक्रवार को 8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा. वहीं 21.9 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ आगरा सबसे गर्म रहा.

यहां घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर.

इस दिन यहां बूंदाबादी के आसार

कभी विक्षोभ तो कभी हवा का रुख बदलने से लखनऊ में दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. 1 फरवरी को एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके असर से तापमान में दोबारा बदलाव दिखेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे में बढ़ोतरी होगी और रात के पारे में थोड़ी और गिरावट आ सकती है. 1 फरवरी से प्रदेश में एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से 2 फरवरी को लखनऊ में बूंदाबांदी के आसार हैं.

Latest News

ओला इलेक्ट्रिक ‘संरचनात्मक बदलाव’ के चलते करीब 5% कर्मचारियों की करेगी छंटनी

ओला इलेक्ट्रिक ने संरचनात्मक बदलाव के तहत लगभग 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. 2025 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में बड़ी गिरावट आई है और उसे सेवा, डिलीवरी व वित्तीय मोर्चे पर गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version