Varanasi: योगी सरकार के मार्गदर्शन में महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शक्ति रसोई का संचालन किया जा रहा है. वाराणसी में शक्ति रसोई की तरफ से नवरात्रि उपवास के दृष्टिगत स्पेशल थाली परोस रही है. योगी सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध कर रही है. इसी क्रम में पिछले दिनों शक्ति रसोई की शुरुआत की गई थी. वाराणसी में तीन स्थानों पर चलने वाली शक्ति रसोई से लोगों को शुद्ध और ताजा नाश्ता-भोजन मिल रहा है. नगर निगम परिसर में संचालित शक्ति रसोई में मातृशक्ति नवरात्रि उपवास करने वालों के लिए स्पेशल थाली परोस रही है.
गोपी राधा इंटर कॉलेज में नवरात्र के पहले दिन ऑर्डर पर फलाहार बनाया गया था, अंतिम दिन उपवास रखने वालों के लिए भी फलाहार बनाया जाएगा. शक्ति रसोई से स्वयं सहायता समूह की दो दर्जन से अधिक महिला सदस्यों की स्वावलंबन से जोड़ा रहा है. योगी सरकार की मिशन शक्ति योजना ने महिलाओं को घर से बाहर निकल कर काम करने का माहौल दिया है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन कर समाज में नया मुकाम कायम कर रही हैं. नगर निगम परिसर में संचालित उज्ज्वल स्वयं सहायता समूह की शक्ति रसोई की श्वेता पांडेय बताती हैं कि कार्यालयों में काम करने वाले कई अधिकारी, कर्मचारी और ऑफिस में काम से वाले लोग नवरात्र में व्रत रहते हैं.


