बड़ा लालपुर के लोगों को बड़ी सौगात देनी जा रही योगी सरकार 

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: योगी सरकार बड़ा लालपुर में रहने वालों के लिए बड़ी सौगात देनी जा रही है। यहां रहने वाले लोगों के लिए अब अत्याधुनिक सामुदायिक केंद्र बनने जा रहा है। इस कम्युनिटी केंद्र में मांगलिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। यहां पुस्तकालय, रिटेल शॉप ,रेस्तरां आदि की सुविधा होगी। ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के सामने लगभग 25 करोड़ की लागत से कम्युनिटी सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है। इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण से बड़ा लालपुर क्षेत्र में सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी, स्थानीय नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्राप्त होंगी, उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि बड़ा लालपुर में वीडीए की बड़ी आवासीय कालोनी है। आसपास के क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। कम्युनिटी सेंटर का निर्माण स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को एक छत के नीचे जरूरत की सभी सुविधाएं मिल सकें। इसके निर्माण से लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। 2500 वर्ग मीटर में 4 मंजिल कम्युनिटी सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

कम्युनिटी सेंटर की सुविधाएं और तकनीक

-बैंक्वेट हाल -मांगलिक ,सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल के साथ 4 से 5 कमरे
-पुस्तकालय – किताबों की उपलब्धता और डिजिटल संसाधनों के साथ सार्वजनिक पुस्तकालय, रीडिंग जोन आदि

-बैंक की शाखा व एटीएम

-कमर्शियल एरिया, रिटेल शॉप
-रेस्टोरेंट ,कॉफी शॉप आदि
-मेडिकल क्लिनिक-प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा क्लिनिक
-अत्याधुनिक तकनीक और सुविधा- वर्षा जल संचयन प्रणाली ,सौर ऊर्जा ,अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग प्रावधान होगा,नेट जीरो एनर्जी
Latest News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण-2026, जीडीपी ग्रोथ पर रहेगी सबकी नजर

Economic Survey 2026: केंद्र सरकार गुरुवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2026 (इकोनॉमिक सर्वे) पेश करने जा रही हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version