Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: छठ पर्व के दौरान माँ गंगा के तटों पर उमड़ने वाली आस्था की लहर के बीच योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं। अस्ताचलगामी एवं उदय होने वाले सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए लाखों व्रतियों के सैलाब के बीच 11 एनडीआरएफ बटालियन की टीमें गंगा घाटों, सरोवरों और कुंडों पर तैनात होंगी। ये टीमें आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, वॉटर एम्बुलेंस, गोताखोरों तथा अन्य बचाव साधनों से लैस रहेगी , ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।
योगी सरकार के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
छठ व्रतियों की सुरक्षा एवं चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित करने हेतु 11 एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों एवं सरोवरों पर सक्रिय रूप से तैनात होगी। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि गंगा तटों पर एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती होगी, ताकि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित की जा सके। वाराणसी में गंगा, बीएलडब्लू और चंदौली में कुल करीब 7 टीम तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में 30 प्रशिक्षित एनडीआरएफ कर्मी शामिल हैं। जरुरत पड़ने पर टीम बढ़ाई भी जा सकती है। सभी टीमों को आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों जैसे रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, गोताखोर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य बचाव सामग्रियों से लैस किया गया है। सुरक्षा के सभी इंतज़ाम जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किए जा रहे हैं।
एनडीआरएफ के 11वीं बटालियन के उप महानिरीक्षक ने बताया कि वाराणसी के गंगा तटों पर हमारी टीमें पूरी तरह सतर्क रहेंगी। गंगा नदी के अलावा बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्ल्यू) स्थित सूर्य सरोवर में भी टीमें तैनात की गई हैं। चंदौली जिले में भी एनडीआरएफ की इकाइयाँ सक्रिय रहेंगी। वाहिनी मुख्यालय में 24 घंटे जवान तैनात हैं, जो आसपास के क्षेत्रों में किसी भी संकट से निपटने को तैयार हैं।