सुधांशु त्रिवेदी ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार, कहा- वैश्विक स्तर पर हिंदुत्व को ध्वस्त करना है कांग्रेस का उद्देश्य

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भाजपा नेताओं के महाकुंभ स्नान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनके गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. खड़गे के इस बयान पर अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हिंदुत्व को ध्वस्त करना है. उन्‍होंने आगे कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यदि किसी की भावना आहत हुई हो तो वह उस बात के लिए माफी मांगते हैं, मतलब साफ हो गया कि कांग्रेस पार्टी की भावनाएं आहत नहीं होती है,

वैश्विक स्तर पर हिंदुत्व को ध्वस्त करने से जुड़ी हुई हैं कांग्रेस की भावनाएं 

क्योंकि कांग्रेस की भावनाएं वैश्विक स्तर पर हिंदुत्व को ध्वस्त करने से जुड़ी हुई हैं. मैं उन्हें यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के मुंह से सच ही निकलता है, क्योंकि यह उनकी प्रवृत्ति का हिस्सा है. वे सिर्फ भारतीय संस्कृति, हिंदू और सनातन धर्म के ऊपर घटिया और आपत्तिजनक बयान देते हैं. मैं खड़गे के संज्ञान के लिए उन्हें बता देना चाहता हूं कि इस महाकुंभ मेले से ढाई लाख करोड़ रुपये की इकोनॉमिक्स जनरेट होने जा रही है.

सुधांशु त्रिवेदी कहा, महाकुंभ मेला शुरू होने के बाद भारत के लिए वीजा एप्लीकेशन की संख्या में 21.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. भारत की अर्थव्यवस्था में भी इसका पूरा योगदान है. मैं खड़गे और कांग्रेस पार्टी को विशेष ध्यान दिलाना चाहता हूं कि एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने महाकुंभ में आकर दीक्षा ग्रहण की. इतना ही नहीं, रूस और यूक्रेन दोनों के संन्यासी एक साथ बैठकर विश्व शांति के लिए हवन कर रहे हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर भी साधा निशाना

त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने को लेकर जो बात की है, वह दर्शाता है कि अपनी हार को सामने देखकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल निचले स्तर की राजनीति पर आ गए हैं. दिल्ली की जनता बहुत गंभीरता से समझ सकती है. उनका दावा पूरी तरह से गलत है. सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने घटिया बयान दिया है.

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This