Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा रविवार की सुबह मदुरै जिले में हुआ. दो बसों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
खड़ी बस से टकराई दूसरी बस
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसा तिरुचि-मदुरै राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेलूर के पास पलापट्टी इलाके में आज भोर में हुआ. पुलिस के मुताबिक, चेन्नई से मदुरै जा रही एक निजी बस पलापट्टी इलाके में सड़क किनारे एक चाय की दुकान के पास रुकी खड़ी थी. बस का चालक कुछ देर के लिए बस से नीचे उतरा हुआ था. इसी दौरान चेन्नई से मार्तंडम जा रही एक अन्य तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर खड़ी बस के पिछले हिस्से टकरा गई.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग हल्के और गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद बचाव कार्य में जुट गई. कुछ ही देर में उप पुलिस अधीक्षक शिवकुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम और कोट्टमपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
कुछ घायलों की हालत नाजुक
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से मेलूर और मदुरै के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दुर्घटना की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया. पुलिस ने यातायात बहाल कराया.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान कनागरंजीथम (65 वर्ष), सुदर्शन (23) और एक अज्ञात महिला यात्री के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

