Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर चल रहा है तो वहीं मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है. विजिबिलटी लगभग शून्य है. सड़क पर गाड़ियां फॉग लैंप जलाकर रेंगते नजर आ रही हैं. रेल सेवा पर भी कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है. कई ट्रेनें 10 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं. इन सब के बीच आइए आपको बताते है आज मौसम कैसा रहेगा.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices: बिहार में सस्ता, तो उत्तराखण्ड में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?
घने कोहरे का अलर्ट
आईएमडी ने देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. अगर मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3-4 दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा. आज यानी 29 दिसंबर को दिन भर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा. घने कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंडी लहरों के अलावा, भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30 दिसंबर से बारिश की भी संभावना है.
हल्की बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन की बात करें तो 31 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. इस वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिनों यानी 30 और 31 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार ताजा पूर्वी लहर के प्रभाव में, 30 दिसंबर से 02 जनवरी, 2024 तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
कोहरे ने रोकी रफ्तार
देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में घने कोहरे के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क, रेल और हवाई यात्रा पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. सड़कों पर हेड लैंप और फॉग लैंप जलाकार वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे है. वहीं, रेल सेवा पर भी कोहरा का कहर देखने को मिल रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से राजधानी दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के इंतजार में यात्री प्लेटफॉर्म पर इंतजर कर रहे हैं. हवाई यात्रा की बात करें तो कई फ्लाइट्स को लैंडिंग और टेक ऑफ करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा रहा है को कुछ को कैंसल करना पड़ा है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.