बसंत पंचमी के बाद संगम में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी, सीएम योगी भी अपने पूरे कैबिनेट के साथ रहेंगे मौजूद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yogi Cabinet Meeting in Mahakumbh: 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा को शुरू हुए महाकुंभ का आज छठा दिन है. ऐसे में हर रोज लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु संगम में पुण्‍य की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे है. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे. साथ ही संगम किनारे योगी कैबिनेट की बैठक भी होगी. इसके अलावा, बसंत पंचमी के बाद पीएम मोदी के भी संगम तट पहुंचने की खबर है.  

फरवरी में होगी कैबिनेट बैठक

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगी की कैबिनेट की बैठक 21 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन अब वो फरवरी महीने में हो सकती है, जिसके फरवरी के पहले सप्‍ताह में होने की उम्‍मीद है. ऐसा कहा जा रहा है कि. इस समय भारी भीड़ होने के  वजह से कैबिनेट बैठक टल सकती है. बता दें कि योगी की कैबिनेट बैठक में यूपी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री प्रयागराज जाएंगे.

पीएम मोदी भी आ सकते हैं प्रयागराज 

सुत्रों के मुताबिक, योगी कैबिनेट के साथ ही पीएम मोदी के भी महाकुंभ आने की खबर है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आ सकते हैं, इस दौरान वो संगम में डुबकी भी लगाएंगे.  बता दें कि महाकुंभ शुरुआत होने से पहले ही सीएम योगी ने पीएम मोदी को प्रयागराज आने का न्‍यौता दिया था. यह दूसरी बार है जब योगी की कैबिनेट बैठक प्रयागराज महाकुंभ में होने जा रही है. इससे पहले साल 2019 में संगम किनारे योगी की पहली बार कैबिनेट बैठक हुई थी.

इसे भी पढें:-ISRO ने डॉकिंग प्रोसेस का शेयर किया वीडियो, देखें स्पेस में भारत ने कैसे भरी कीर्तिमान की नई उड़ान

Latest News

मूसेवाला के हत्यारे के भाई की हत्या: हमलावरों ने बरसाई गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Amritsar Crime: पंजाब से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहां अमृतसर में सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने...

More Articles Like This

Exit mobile version