Lok Sabha Election 2024: अधिसूचना जारी होते ही चलेगा आचार संहिता का डंडा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: आज भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता का डंडा चलना भी शुरु हो जाएगा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग-पोस्टर को उतारने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इन्हें उतारकर रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाएगा.

रद्दी की टोकरी में डाल दिए जाएंगे होर्गिंग और पोस्टर
चुनाव के तारीखों के घोषणा होते ही प्रशासन फार्म में आ जाएगा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर जाएंगे. इसके बाद शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगे चुनावी और सरकारी योजनाओ से जुड़े होर्गिंग और पोस्टर से हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया जाएगा. होर्डिंग और पोस्टर को उतवाकर रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाएगा. इसके साथ ही वाहनों पर लगे पार्टियों का झंडा भी उतार दिया जाएगा.

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद अगले 24 घंटे में सभी सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री हटा दी जाएंगी. इसके बाद चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा. युद्ध स्तर पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी. इस दौरान जिन वाहनों पर काली फिल्म लगा होगा, उसे उतार दिया जाएगा. कुल मिलाकर अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता का डंडा चलना शुरु हो जाएगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: लंबे उतार-चढ़ाव के बीच सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today, 03 June 2024: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर...

More Articles Like This