मंदिर में पत्नी संग दिखे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, नवरात्रि पर की गई अभद्र टिप्पणी

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया इस बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, नवरात्र चल रहा हैं और इसी बीच दानिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दानिश अपनी पत्नी के संग नजर आ रहे हैं और यहीं पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गई है. भारत के भी कुछ फैंस ने उनको नवरात्री की शुभकामनाएं दी तो वहीं कुछ लोगों ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

अपनी पत्नी के साथ एक मंदिर में खड़े नजर आ रहे है दानिश 

पूर्व क्रिकेटर ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह अपनी पत्नी के साथ एक मंदिर में खड़े नजर आ रहे है. इस दौरान कनेरिया ने एथनिक लुक लिया हुआ है. उन्होंने एक कुर्ता और पजामा पहना हुआ है. वहीं उनकी पत्नी ने भी ट्रेडिशनल आउटफिट डाला हुआ है. दानिश कनेरिया ने अपने पोस्ट में लिखा है ‘हैप्पी नवरात्री जय अम्बे. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही फैंस का भी उनको प्यार मिल रहा है.

वायरल पोस्ट पर अलग-अलग तरह की मिल रही प्रतिक्रियाएं 

दानिश कनेरिया के सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. भारत के भी कुछ फैंस ने उनको नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. तो वहीं कुछ लोगों ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. दानिश कनेरिया ने अपने क्रिकेट के इंटरनेशनल करियर में कुल 79 मैच खेले हैं. इसमें 61 टेस्ट और 18 वनडे मुकाबले शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट फॉर्मेंट में 261 विकेट लिए है, जिसमें बेस्ट 77 रन देकर 7 विकेट है. तो वहीं वनडे में 15 विकेट हासिल किए है, जहां 31 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

फ़ॉर्मेट  मैच    पारी    विकेट  बेस्ट बॉलिंग    इकॉनमी

वनडे   18    18    15     3/31             4.79

टेस्ट   61    112   261   7/77             3.07

इसे भी पढ़ें. यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की गाजा डील की सराहना

Latest News

ज्वाइनिंग के दो दिन बाद ही भारतीय युवती को नौकरी से निकाला, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा!

New Delhi: जर्मनी में ज्वाइनिंग के दो दिन बाद ही नौकरी से निकाले पर भारतीय युवती काजल टेकवानी का...

More Articles Like This