Hockey Asia Cup 2025: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, 3-2 से हराकर सुपर 4 में किया प्रवेश 

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hockey Asia Cup 2025: बिहार में जारी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2 से शिकस्त दी. यह पूल-ए में भारत की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने चीन के विरुद्ध 4-3 से मुकाबला जीता था. इस जीत के साथ भारत ने सुपर 4 चरण में जगह पक्की कर ली है.

बता दें कि टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मुकाबला सोमवार को कजाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले में मंदीप सिंह ने एक गोल दागा, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. जापान की ओर से कोसेई कावाबे गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे, जिन्होंने दो गोल दागे.

मनदीप सिंह ने टीम का खोला खाता

भारत ने पहले क्वार्टर की शानदार शुरुआत की. इस दौरान चौथे मिनट मंदीप सिंह ने गोल दागकर टीम का खाता खोला. सुखजीत सिंह ने बेसलाइन पर गेंद ली और मनदीप सिंह (चौथे मिनट) को एक बेहतरीन पास दिया, जिसे उन्होंने गोलपोस्ट के सामने अपने मार्कर को छकाते हुए नेट में डालकर टीम का खाता खोला.

भारत ने 2-0 से बनाई बढ़त

इसके बाद अगले ही मिनट भारत को मुकाबले का पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला और दो रीटेक के बाद, कप्तान हरमनप्रीत सिंह (पांचवें मिनट) ने एक जोरदार शॉट लगाया, जो जापानी गोलकीपर के पैर से टकराकर गोल में चला गया. इसी के साथ भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली.

वहीं जापान को 13वें मिनट में एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन जापानी टीम इसका कोई फायदा नहीं उठा सकी. बता दें कि 19वें मिनट में जापान गोल करने के करीब पहुंच गया था. रयोसुके शिनोहारा ने गेंद को मिडफील्ड से ड्रिबल किया और एक बैकहैंड शॉट लगाया, जो मामूली अंतर से बाहर चला गया. इसके बाद जापान को 24वें मिनट में अपना दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार भी जापान नाकाम रहा.

जापान ने तीसरे क्वार्टर में किया अपना पहला गोल

जापान ने तीसरे क्वार्टर में अपना पहला गोल किया. कोसेई कावाबे (38वें मिनट) ने सर्कल के अंदर एक मुश्किल पास को सफलतापूर्वक लिया और उसके बाद एक शानदार शॉट लगाया, जो गोलकीपर को छकाते हुए निचले दाएं कोने में पहुंचा.

जापान ने अपनाई आक्रामक रणनीति

इस गोल के बाद, जापान ने बराबरी की तलाश में आक्रामक रणनीति अपनाई. क्वार्टर खत्म होने में बस कुछ ही क्षण बचे थे, भारत को एक महत्वपूर्ण पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट) ने गोलकीपर के पैरों के बीच से खूबसूरती से गोल में बदलकर भारत को 3-1 से आगे कर दिया.

भारतीय गोलकीपर ने किया शानदार प्रदर्शन

वहीं अंतिम क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में, जापान को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर सूरज ने लगातार दो शानदार गोल बचाए. मैच के 59वें मिनट में जापान के कोसेई कावाबे ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल दागा. इसके साथ भारत के पास महज एक गोल की बढ़त शेष रह गई.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह को अंतिम मिनट में येलो कार्ड दिखाया गया, लेकिन अपनी मामूली बढ़त को बरकरार रखते हुए भारत ने जीत दर्ज की. बता दें कि यह भारतीय गोलकीपर कृष्ण बी पाठक का 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.

More Articles Like This

Exit mobile version