पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ खत्म हो गया भारत का सफर, खाते में आ सकता है एक और मेडल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India At Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. ओलंपिक के कुल 14 दिनों में जहां भारत को सफलता मिली, वहीं कहीं निराशा भी हाथ लगी. भारत ने कुल 6 मेडल जीतकर अपना ओलंपिक का सफर खत्म किया है. अब हर किसी को 7वें पदक का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अलीप दर्ज की थी. अभी इसका फैसला आना बाकी है. ऐसे में भारत की झोली में 7 मेडल आ सकते हैं.

भारत ने 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल जीता

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीता है, जिसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर शामिल है. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, इस बार भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं आया. वहीं, टोक्यो में हुए ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में कुल 7 मेडल आए थे. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी भारत को 7 मेडल मिलते हैं या नहीं.

इन खेलों में भारत ने जीते मेडल

मनु भाकर- 10 मीटर एयर पिस्टल
पेरिस ओलंपिक में शीर्ष शूटर मनु भाकर ने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. मनु ने भारत के खाते में कुल 2 मेडल डाले. मनु ने दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता था.

ये भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रदर्शन के साथ हिंसा जारी, गोपालगंज में सेना पर हमला; कई सैन्यकर्मी घायल

मनु भाकर और सरबजोत सिंह – 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम

वहीं, पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में मिला था. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत के खाते में दूसरा ब्रॉन्ज डाला था.

स्वप्निल कुसाले- 50 मीटर राइफल 3P
पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल शूटिंग में मिला था. 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में स्वप्निल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.

हॉकी टीम
पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा मेडल भारतीय हॉकी टीम ने दिलाया था.

नीरज चोपड़ा- जैवलिन थ्रो
पेरिस ओलंपिक में भारत को पांचवां मेडल नीरज चोपड़ा ने दिलाया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था.

अमन सहरावत
पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल पहलवान अमन सहरवात ने दिलाया था. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Latest News

Chandigarh Grenade Attack: हैंड ग्रेनेड अटैक के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Chandigarh Grenade Attack: चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट मामले के मुख्य अपराधी को पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ...

More Articles Like This