IPL 2025: होली के खास मौके पर Delhi Capitals ने फैंस को दिया तोहफा, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Axar Patel New Captain of Delhi Capitals: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली दस टीमों में से नौ टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान का खुलासा नहीं किया था. हालांकि, दिल्ली कैपटिल्स ने भी अब अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. दिल्ली कैपटिल्स ने होली के खास मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि दिल्ली कैपटिल्स ने भारत के धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल हाल ही में टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहे थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया था, जिसका इनाम अब उन्हें दिल्ली की कप्तानी के तौर पर मिला है.

IPL खिताब पर होंगी अक्षर पटेल की नजरें

31 वर्षीय अक्षर पटेल 2019 में कैपिटल्स में शामिल हुए थे और तब से 6 सीजन में अपनी काबिलियत के दम पर शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 82 मैचों में 967 रन बनाए हैं और 7.09 की प्रभावशाली इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं. अक्षर ने पिछले कुछ सालों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया के साथ लगातार मौके मिल रहे हैं और अब दिल्ली की कप्तानी करने जा रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: 

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक-फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुष्मंता चमीरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय, मानवंत कुमार, अजय मंडल, डोनोवन फरेरा.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version