Delhi: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि ‘पिछले 6-7 सालों में मुझ पर जितने आरोप लगे हैं, शायद किसी आतंकवादी पर भी इतने आरोप न लगे हों. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.’ दरअसल, मोहम्मद शमी शो ‘आप की अदालत’ में जवाब दे रहे थे. 2018 में पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उन्होंने अलीपुर कोर्ट में एक याचिका दायर कर शमी और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
भगवान का शुक्र है कि वह नहीं हुआ…
इस दौरान मोहम्मद शमी ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने स्वीकार किया कि ‘एक समय उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आया था, लेकिन वह कर नहीं पाए.’ उस क्षण को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भगवान का शुक्र है कि वह नहीं हुआ, नहीं तो वह वर्ल्ड कप से चूक जाते.’ शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का तलाक हो गया है और शमी को अपनी पूर्व पत्नी को 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना पड़ता है.
उन्होंने इस विचार को खारिज कर दिया…
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि ‘उनके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे लेकिन उन्होंने इस विचार को खारिज कर दिया, क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है.’ भारतीय स्टार तेज गेंदबाज ने कहा कि ‘ये ख्याल मन में आया, लेकिन हुआ नहीं, भगवान का शुक्र है, नहीं तो वर्ल्ड कप मिस कर जाता. मेरे मन में ख्याल आया कि अपनी जिंदगी खत्म कर लूं, लेकिन फिर मैंने फैसला किया, ये गेम, जिसने मुझे इतना नाम दिया, मैं ये सब भूलकर (मृत्यु के लिए) क्यों कूद जाऊँ? मैंने प्यार और स्नेह के बारे में सोचा. फिर मैंने फैसला किया, इसे भूल जाओ और अपने खेल पर ध्यान दो.’
बेटी को प्रति माह देने होंगे 2.50 लाख
इस साल जुलाई में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शमी को अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को 4 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था. हसीन जहां को 1.50 लाख रुपये प्रति माह, जबकि बेटी को 2.50 लाख रुपये प्रति माह देने होंगे. पूर्व मॉडल हसीन ने 2014 में मोहम्मद शमी से शादी की थी. दंपति की 2015 में एक बेटी हुई. मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 में अलग हो गए थे, जब हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि घरेलू हिंसा वाली बात साबित नहीं हो पाई और दोनों का तलाक आपसी रजामंदी से हो गया.
बुरी बातें कही जाती हैं, लेकिन…
घरेलू हिंसा के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में कही गई अपमानजनक बातों के बारे में पूछे जाने पर शमी ने जवाब दिया कहा कि ‘बुरी बातें कही जाती हैं, लेकिन आजकल ऐसी बातें भी कही जाती हैं जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. मुझे सबसे ज्यादा इसी बात से डर लगता है. कल मैं एक तस्वीर देख रहा था और मुझे पता ही नहीं चला कि मैंने उसे कब खींच लिया था.’
इसे भी पढ़ें. ‘वेट एंड वॉच’के बीच चीन ने PM कार्की को दी बधाई, नेपाल को बताया पुराना मित्र